Details :
|
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, म.प्र. के अंतर्गत संचालित योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण हेतु गठित संस्था ’’म.प्र. स्टेट सामाजिक संपरीक्षा समिति’’ में संविदा पर संचालक के रिक्त 01 पद (अनारक्षित) की प्रतिपूर्ति करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। संचालक का पद समिति का शीर्ष पद है। पद अवधि 03 वर्ष के लिए निर्धारित है। 03 वर्ष पश्चात पुन: चयन प्रक्रिया आयोजित की जावेगी।
अर्हता एवं सेवा शर्तों का विस्तृत विवरण एवं आवेदन पत्र प्रारूप पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल की वेबसाईट http://www.prd.mp.gov.in पर उपलब्ध है। जानकारी कार्यालयीन दूरभाष क्र. 0755 2575559 एवं 2575560 पर प्राप्त की जा सकती है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में दिनांक 28 दिसम्बर 2020 तक उपरोक्त पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्वयं के द्वारा प्रस्तुत किए जा सकते है।
|